गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

मेरा सलाम है

 औरतें घरों में रहें

घर के काम करें 

बच्चे पालें 

दही जमाएं 

मठा निकालें

रोटी चूल्हा चौका से आगे न सोचें

न हंसें न मुस्कुराएं 

न नाचें गायें खुशियां मनाएं

क्योंकि हंसना सभ्यता के खिलाफ है 

संस्कृति मटियामेट हो जाती है 

औरतों के हंसने से 

उनकी हंसी 

ज्यादा घातक है 

नाग के भी डसने से 

और ये खेलना कूदना 

और वह भी हॉकी और क्रिकेट

तौबा करो

बनाये तो हैं खेल गुड्डे गुड़ियों के 

वे खेलें तो थोड़ी तमीज आए

बच्चे पालने की 

वे बच्चे

जो चलाएंगे हम पुरुषों के वंश को 

ये क्या दिन भर खी खी कर

खेल रही हैं खो खो

 इन्हें रोको 

ये खिलाफ है परंपरा के 

की ये जो चाहे करें

किसी से न डरें

इन्हें डरना चाहिए 

हम दे सकते हैं फतवा 

की ये हैं चरित्र हीन

नाच रही हैं मैदान में

क्या अंतर रह गया है 

इनमें और शैतान में 

हमने पहले भी दिया है दण्ड

लगाए हैं कोड़े

क्योंकि हमी अदालत हमी दलीलें

और हम ही वो जिन्होंने 

हर बार फैसला दिया

इन्हें क्या मालूम

कितनो को तो हमने डायन बताया

और जिंदा जला दिया 

और ये नाच रही हैं खेल के मैदान में 

हमारी आवाज़ पहुच जाए उनके कान में

कि वे  अपने घरों की चारदीवारी में

सर ढक कर परदों  में रहें 

हँसना खेलना 

नाचना गाना 

खुशियां मनाना 

सब भूल जाएं

जो हम कहें 

वे वही करें 

हमे अपना खुदा माने और 

हमसे डरें


ये संस्कृति के रक्षक

समाज के ठेकेदारों का फरमान है


और

इन उल्लू के पट्ठों के 

फरमानों को 

अपनी जूती की नोक पर रखने वाली 

हर औरत को मेरा सलाम है ।


-----------------------------------------//-राम जनम सिंह

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

भैस भवानी

 टम्पू की भैंस एक छाक 5 किलो दूध देती थी और दूसरे छाक भी 5 किलो । तो दिन मजे में गुजर रहे थे कि भैंसिया ने एक छाक दूध देने बन्द कर दिया । खूब प्रयास हुआ पर ऊं हूँ। कितनो हरियरी दिखा दिखा के नाचा गया कि राजी बोल जा पर भैंसिया राजी न हुई और दूध बस एक टेम ही देने लगी और रोज 5 किलो का घाटा । 2 दिन बीत गए । टम्पू को परेशान देख टम्पू की घरवाली ने श्यामा भगत को बुलाया ।श्यामा भगत भइसियों की भगतई में माना हुआ भगत था ।भैंस को चाहे जैसी समस्या हो श्याम भगत की नीम के लच्छो से की गई झाड़ फूंक से भैंसिया के सब रोग हवा और भइसिया टनाटन ।टम्पू यह टोना टोटका ढोंग धतूरा  पसंद न करते थे इसलिए श्यामा भगत को तब बुलाया गया जब टम्पू घर पर नही थे । श्यामा ने नीम के पत्ते लिए और भैंस के मोह पर कुछ बुदबुदाते हुए पत्तों से मुँह पर झारने लगा ।बीच बीच मे जब तेज स्वर में'  "  भैरों " बोलता तो मिसेज टम्पू हाथ जोड़ लेती .।श्रीमान टम्पू भी टैब तक न जाने कहाँ से घूमते फिरते आ गए थे । टम्पू बाबू को देख कर या वैसे ही थोड़ी देर बाद मंत्र जाप शांत हो गया और श्यामा भगत की नजरे टम्पू से चार हुई तो श्यामा ने महसूस किया कि उधर से आग की लपटें निकल रही हैं ।बहरहाल लपटें तो न आई पर एक कड़कती आवाज आई 

" काय रे का कर रओ" 

भैंसिया झार रहे ठाकुर 

टम्पू बाबू का हाथ जूते की तरफ जाता देख भगत जी एक दम से सकपकाते हुए बोले 

मोय टेरो गओ ठाकुर त्याये बड़े वाले लड़का गए थे,  और मैन देख लई है भैंसिया मेरी समझ मे आय गयी कि जे दूध एक छाक काए नही दे रही ।

टम्पू बाबू का हाथ जूते के पास सधा

काए नही दे रही

एक छाक को दूध हवा बयार पी जात

कौन सी बयार

त्याओ इ कोई पुरखा है 

टम्पू बाबू मुस्कुराए

ओ रे भगत जहाँ अइये

श्याम भगत डरते डरते आया ,टम्पू बाबू बोले

हमाये पिता जी ने अपने जीवन मे खूब दूध घी खाया इसलिए उन्हें तो कोई इच्छा बची नही थी । उनके पिता जी ने भी खूब दूध मठा खाया और उनकी भी कोई इच्छा बची नही होगी । झब्बू बाबा पेल के दारू पीते थे इसलिए उन्हें दूध से कोई मतलब नही था इसलिए अब तू भगतई से बता कि बो पुरखा कौन था नही तो जूता खाबे को तैयार हो जा ।

टम्पू बाबू का हाथ जूते की तरफ बढा की मिसेज टम्पू एक दम से चिल्ला पड़ी कि होय जान देव भगतई का पता सही ही हो जाए ।

टम्पू बाबू ने न चाहते हुए भी मौन स्वीकृति दे दी और श्यामा  भगत ने काले कपड़े में लपेट कर एक ताबीज भैस के गले मे बांध दिया ।ताबीज की फीस 250 रुपये औरएक देसी का पौआ ।

भैंस ने अगले दिन भी दूध एक छाक ही दिया तो टम्पू बाबू से रह न गया और बड़बड़ाते हुए पातीराम डॉक्टर को बुला लाये और मिसेज टम्पू से कहा कि अगर भैंस दूध नही दे एहि तो उसका कारण कोई बीमारी होगी डॉक्टर सही बतायेगा ।

डॉक्टर पातीराम ने भैस को देखा परखा और गंभीर मुद्रा बना कर बोले कि भाई भैस को कोई बीमारी नही है न बुखार है न कोई और बात 

तो दूध काहे नही देती

ऐसा करो,  डॉक्टर साहब बोले , किसी भगत को बुला लो


श्यामा भगत ने ताबीज दी है ।मिसेज टम्पू ने कहा

श्यामा से नही होगा 

तो फिर 

ऐसा करो किसी मुसलमान भगत को बुलाओ

उधर टम्पू बाबू  का हाथ जूते की तरफ बढ़ रहा था ।

शनिवार, 5 जून 2021

विक्रम बैताल 2

 विक्रम ने बैताल को कंधे पर लादा और चल पड़ा ।बैताल बोला सुन विक्रम मेरे दिमाग मे एक सवाल फिर से उछल रिया है ।और वो जे है कि भारत जैसे नीतिवान देश मे इतना कुछ अनैतिक होता रहता है लेकिन कोई कुछ नही बोलता । जब ऑक्सीजन की कालाबाजारी हुई तो मी लार्ड भी चिल्लाए की ऐसे आदमी को फांसी पे लटका दूंगा लेकिन वो अपने वकील के साथ मुस्कुराते हुए बाहिर निकल आया  ।

 

विक्रम बोला  चलो तुमको रामलीला दिखाते हैं । दोनो राम लीला पहुचे । रावण के दरबार में नर्तकी नाच रही है। उसके हाथ में माइक है कमर हिलाते हुए गा  रही है "परदेशियों से न अँखियाँ मिलाना "।गीत खतम होने पर लंकेश कुछ बोले इस से पहले उदघोसक माइक पर बोला " करिश्मा जी के नृत्य पर परसन्न होकर बब्बा कोल्ड स्टोर वाले नगेसर बाबू ने 501 का नगद इनाम और उनके जीजा ने नृत्य पर प्रसन्न होकर 1000 रुपया का नगद इनाम दिया है  ।नर्तकी ने एक शुक्रिया वाला छंद गाया और अपने ठुमके से धन्यवाद अदा किया। रावण पॉज मोड में बैठा है। 

विक्रम ने बैताल की तरफ देख कर कहा"" समझ मे आया बे जिसके बल से पृथ्वी डोलती है काल जिसके पलंग की पाटी से बंधा है नक्षत्र जिसके इशारे पर चलते हैं वह भी ऐसे किसी काम मे कौनो डिस्टरभेंस नही करता जिस से धन आता है और तुम हो कि हल्ला मचाए पड़े हो । पेड़ पर बैठ कर tv तो देखते होगे  tv वाले दिन रात एक पार्टी की  बिरुदावली गाते हैं जब देखो जुगल जोड़ी को जैक एंड जिल वेन्ट अप द हिल करते हैं ।क्यों करते हैं ?


-पैसा मिल रहा ।


हाँ और जब पैसा नही मिलेगा तो जैक फेल डाउन हो जाएगा ।


इतना सुनते ही बैताल बोला यार हम लोग फालतू ही सवाल जवाब करते रहते है , हमे भी कब बोलना और कब चुप रहना का कोई डिप्लोमा कर लेना चाहिए जिस से हममें यह तमीज आ जाए कि किस से सवाल पूछना है और तुम में यह इल्म आ जाए कि कैसे और किसे जवाब देना है आखिर हमें भी पैसों की जरूरत है  । और बोलते हुए फिर पेड़ पर जा कर बैठ गया ।


रविवार, 30 मई 2021


एक रहें ईन

एक रहें बीन

एक रहें फत्ते

और एक रहन हम


ईन कहेन अब वोट पड़ेगा

बीन कहेन न कोई न कहेगा

फत्ते कहेन है किलियर सीन

 चलौ गुरु जी लादौ टीन


हम बोला कि अबहीं ठहिरौ

अबै तो दद्दा रोग चलि रहा

ईन कहेन सब ठीक ठाक है

बीन कहेन बेमतलब डरि रहा

फत्ते बोले कसौ लंगोटी

चलौ करौ मतदान के ड्यूटी


हम का करतेन जाँय पड़ा फिर

ईन बीन फत्ते के खातिर

करैं प्रधानी बाबू भैया

सज्जन,पाजी, गुंडा शातिर


हमरे जैसे बहुत गुरु जी 

लई डिब्बा मतदान का धाये

वोट डलाइन ,गिनती कीन्हेंन

लइ बीमारी वापस आये

चढ़ा ताप औ खांसी आई

हुआ कॅरोना ,शोर मचाए

औषधि का सब भागे दौड़े

औषधि मिली न खटिया पाए

अस्पताल में बेड नही है 

दसौ दिशा औ चारौ धाम

खाली बेड रिज़र्व पड़े हैं

ईन बीन फत्ते के नाम


ईन बीन फत्ते का कीन्हेंन

अब आगे का सुनौ हवाल

तीनौ मिलि मैस्कॉट बनाएन

कैसे चीरा जावै माल

 ईन धरेन सब रेमडीसीवर

फत्ते लइ आक्सीजन भाग

बीन  जरा कमजोर रहैं तौ

एम्बूलेंस चलावैं लाग


ईन बीन फत्ते तीनौ की

भरीं  तिजोरी बारह पौ

लोकतंत्र की बलि वेदी पर

शिक्षक मरि गे सोलह सौ


ईन बीन फत्ते तीनौं मिल 

करेन घोषणा होगा न्याय 

हम सबको  हक दिलवाएँगे

बाकी कोई न रहने पाय


ओहिके बाद बन्द कर माइक

बोले फत्ते बीन और ईन

नहीं किसी को कुछ देना है

अपना धरम लेओ सब छीन

ईन कहेन अब मौत का मानक

करना है हमको तैयार

बीन कहेन कोउ कुछौ न पाई

फत्ते बोले जी सरकार


इन कहेन हम बड़े है दानी

बीन कहेन हम बड़े प्रवीन

फत्ते बोले सुनै जमाना

मास्टर मरे हैं केवल तीन


इस महामारी में चुनाव के कारण जान गंवाने वाले सभी शिक्षक गणों को श्रद्धान्जलि ।

---------राम जनम सिंह







जानते हो ये मोहब्बत कैसे करती है असर

 "जानते हो ये मोहब्बत कैसे करती है असर

आदमी हो आदमी से चूतिया हो जाओगे" 


आफाक की कहानी जारी है..


तो अफकवा का ज्यादा तर वक़्त शहनाज के साथ ग्राउंड की गैलेरी में बीतता और हमारा कैंटीन में ।  हम आफाक के पैसों से समोसा खाते और शहनाज बायरन ,मिल्टन ,शेक्सपीयर और कीट्स को समझते हुए उसका भेजा । 

और तीनों खुश थे ,

शहनाज भी ,

हम भी

 और आफाक भी 

और ईन बीन फत्ते के इस विन विन गेम में एक दिन खलल आ गया ।घोष बाबू जो कि अंग्रेज़ी के लेक्चरर थे ने एक दिन आफाक को शहनाज के साथ गैलरी में बैठे देख लिया । घोष बाबू भी आफाक की ही कद काठी के उनके सीनियर संस्करण से लगते थे । स्त्रियों से कुछ अतिरिक्त घृणा थी और उनका दृढ़ विश्वास था कि महान आत्माएं दुर्बल शरीर मे वास करती है और व्यक्ति तभी महान बनता है जब वह स्त्री की छाया से भी दूर रहे । पूर्व में इन दोनों कसौटियाँ पर खरे उतरने के कारण आफाक में वे जैसे भारत का भविष्य देखते थे । पर आज उन्होंने आफाक को शहनाज बेगम के साथ देख लिया था और कक्षा की तरफ जा रही उनकी देह में भीषण ताप का संचार हो गया था  और उनकी गति तेज़ हो गयी थी । 

क्लास में पहुच कर घोष बाबू ने चाक उठाया और कक्षा में प्रवेश करते हुए आफाक और शहनाज को कुछ पल घूरा और एकदम से पलट कर बोर्ड पर लिखने लगे ।


La Belle Dame sans Merci


वे पलटे उनकी नज़र आफाक पर ही थी । 

पढ़ो उन्होंने आफाक से कहा

आफाक मिनमिनाया

"ला बेले डेम सेंस मर्सी"


--क्या मतलब है इसका 


--The beautiful lady without mercy


घोष बाबू मुस्कुराए 

"लोग खूबसूरत स्त्रियों के पीछे पागल हो जाते हैं अपना भला बुरा भूल जाते है । 


प्रेम नारायण फिर फुसफुसाया " ई घोष बाबू का किसी से आंख नही मिला का?

किसी ने फुसफुसा कर जवाब दिया " इसका तरफ आंख उठा कर नही देखा किसी ने आंख क्या मिलेगा "

 हंसी आ गयी और घोष बाबू एक दम दहाड़े 


Is there anything to laugh?


 क्लास में फिर सन्नाटा छा गया

मेरे क्लास में मुझे डिसिप्लिन चहिए और वह  डिसिप्लिन मुझे अब दिखाई नही देता आफाक आलम सबसे ज्यादा पतन तुम्हारा हुआ है . 

आज क्लास कैंसिल रहेगा । मेरी तबियत आज ठीक नही है और वे तेजी से क्लास से बाहर निकल गए।

बाकी लोग भी निकल गए

आफाक सन्नपात की स्थिति में  बैठा था । गजेंदर ने आफाक के कंधे पर हाथ रखा। ""  चलो बे , जिल्ले इलाही चले गए और अनारकली भी निकल गयी तुम काहे जानी वाकर बने बैठे हो .।


--घोष बाबू गुस्सा हो गए. आफाक ने कहा


-और बैठो गैलरी में ।लाइब्रेरी में जाना था ,


--वहाँ लाइब्रेरियन बात नही करने देता है


---त साला इतना दिन हो गया बाते करते रहोगे ।लाइब्रेरी में पीछे की तरफ जो अलमारी है उधर निकल जाया करो किताब ढूंढने ,गजेंदर ने बायीं आंख दबाते हुए कहा


--कैसा बात करते है गजेंदर जी शहनाज ऐसी लड़की नही है


--शहनाज कैसी लड़की है ऊ त नही मालूम लेकिन तुमतो लड़का भी नही है 


क्या मतलब ?


--मतलब मोहब्बत करते हो न उससे


-- आफाक लजा गए आप भी क्या गजेंदर भाई


--सुनो ढेर नाटक मत करो ,सामने देखो ।लौंडिया को तुमसे मोहब्बत है या नही  इसको जांचने के तरीके ही यही है कि बढ़िया से ठोठ में ठोठ मिला कर चुम्मा ले लो ।चुम्मा मिल गया तो मोहब्बत पक्की और आनाकानी करे तो समझ लो तुम लोल हो ।और वह तुमको चिंटू बना कर गधा मजूरी करा रही है। मोहब्बत है तो मोहब्बत का मोहर लगना चाहिए ।


--कैसा बात करते है गजेंदर भाई मोहब्बत एक पाक लफ्ज़ है


---अच्छा भोसड़ी के 

तुम्हरी मोहब्बत पाक मोहब्बत

और जहां की झांट मोहब्बत

 लौंडिया चूतिया बना देती है यही सब अच्छा अच्छा बात बोलके .


गलत बात मत बोलिये ,जानते हैं शहनाज हमको ब्रूटस बोलती है .


ई कौन था बे?


जूलियस सीजर वाला । कल कह रही थी कि तुम मेरे भोले ब्रूटस हो लोग तुम्हारा फायदा उठा लेते है । 


गजेंदर  मुस्कुराया

 पुटुश जैसे हो और ब्रूटस बने का सपना घुसा हुआ है.


आप हम से जलते है गजेंदर भाई ।


बाकी किस्सा जारी है .......


शुक्रवार, 28 मई 2021

फ़िल्म


 अफाक मियाँ सैद्धांतिक तौर पर बड़े कट्टर किस्म के मुसलमान थे पर जब भी कोई सिनेमा का पोस्टर A मार्क के साथ लगता तो अफाक भाई उसकी चर्चा गजेंदर से जरूर करते । ऐसी ही किसी फिल्म का रंगीन पोस्टर लगा हुआ था । आफाक से रह न गया एक दम से फट पड़े ।


" देखिए अब कितना फालतू फ़िल्म लगता है  ।फिलिम तो एक ही ठो बना है आज तक मुग़ल ए आज़म । " 

मुगले आजम बोलते हुए नुक्ते को थोड़ा गाढ़ा जरूर कर दिया । शायद नुक्ता लगा कर बोलना वो अपना मजहबी फ़र्ज़ समझते थे ।


उस वक़्त भी उनकी निगाहें पोस्टर पर ही थीं । 

बताइए यह भी कोई फ़िल्म हुई उफ्फ ,उफ्फ । या खुदा फट जाए यह धरती और सम जाऊं में उसमे ।


गजेंदर बाबू खैनी मसलते हुए मुस्कुराए और अफाक से बोले 

" ,देखने चलेगा ? इस से बढियाँ वाला डुराण्ड में लगा है ।


- लाहौल विला कूवत। कैसा बात कर रहे है गजेंदर भाई ।ई सब फिलिम देखते हुए कोई देख लेगा तो क्या कहेगा ?


-- ए अफाक , करबा लड़बकई। खाली शेक्सपियर पढ़ने से नही होता है ।जीवन मे सेक्स नही होगा तो पीयर हो जाओगे। और शेक्सपियर भी कहते हैं "कावर्डस डाई मेनी टाइम्स बिफोर देयर डेथ" घुट घुट के मत जिओ , लोग के चिंता मत करो , लोगवा तबे न देखेगा तुमको जब उ खुद भी वहाँ होगा ।डराओ मत , चल सिनेमा देखे

 


और अफाक भाई घिसिया लिए गए 

साढ़े चार फिट की दुर्बल काया और धंसी हुई आंखों पर गोल चश्मा लगाये आफाक अक्सर 6 फिटे गजेंदर द्वारा घिसिया लिए जाते थे । पर थे दोनो पक्के यार

 

P k d का लेक्चर छूट जाएगा । आफाक ने कहा


चल रे । एको किलास गोल कर के सिनेमा भी नही देखा त जिंदगी अधूरी रह जाएगी । चल 

 आफाक ने कलेंजे पर पत्थर रखा , हिम्मत जुटाई थी और चले गए थे क्लास गोल करके । टिकट ले कर अंदर आये तो फ़िल्म शुरू हो गयी थी ।

गजेन्दर ने बगल में बैठे अधेड़ से पूछा " फिलिमियाँ कितना देर पहले शुरू हुआ चचा ?"


"अभी सीन नही निकला है " जवाब मिला ।


"इसको मालूम है कौन सीन " आफाक ने फुसफुसाते हुए पूछा 


गजेन्दर बाबू मुस्कुराए " हियाँ सब के मालूम है कौन सीन । तुमही बकलोल हो ।


बाद में सुना अफकवा भाग आया था ।पूरी फिल्म उस से देखी नही गयी थी ।


अगला किस्सा अब कल...

गुरुवार, 27 मई 2021

गोली चल गई ठाँय

 महफ़िल जमी हुई थी । पूरे गाँव के ठलुओं का एक ही ठिकाना तेज की नीम ।

काए दद्दा तुमने तो चीन से बासठ की  की लड़ाई लड़ी है ।

दद्दा मुस्कराए , मूछों पे हाथ फेरा , -"हम चीन की सीमा पर थे । शाम का बखत था । हम ने दूरबीन से देखा सामने दुश्मन का तंबू लगा हुआ था ।दुश्मन और हम आमने सामने , बो  हमे देखता हम बिसे   एक दिन हमने तय कर लई की आज इनके कमांडर से दो दो हाथ होई जायँ।"

----फिर ..

"फिर क्या हम अकेले ही चल दिये दुश्मन के तंम्बू की तरफ 

सामने डेढ़ फुटिया चीनी उसने हमें आते देखा तो सकपका गया , कि जे तो इधर ही आ रहा है । बिस्ने अपनी बंदूक हमाए सामने कर के कहा '  थम कौन है'

हमने कहा जाओ अपने 2 फुटिये कमांडर से कह दो हवलदार बेंचे सिंह आएँ हैं

वो बोला नही जाने देंगे

हमने कहा कौन रोकेगा हमे

विसने कहा हमाई बंदूक और विसमे से निकली गोली

हमने कही चला गोली 

गोली चली...  ठांय...

----गोली चला दी 

---हाँ चला दी  ठांय$$$

लेकिन गोली बंदूक की नली से निकर के हमाए पास तक आती इस से पहले हमने नली के मुँह पर अपने हाथ का पंजा लगा दिया ।

---"  फिर "

--फिर क्या गोली नली के मुहाने पर आकर पंजे से टकराई और वापस मुड़ के फिर अंदर वहाँ से फिर नली के मुँह पर और फिर पंजे से टकरा कर फिर अंदर ।गोली की समझ न आये की निकलें कहा से वहीं नली में गन्न गन्न करके फिस्स हो गयी ।

संतरी ने जब जे देखा कि गोली बंदूक बेकार ,तो भाग गया और अपने कमांडर को जा कर बताया ।

कमांडर सुनते ही बोला ओह ये जरूर हवलदार बेंचे सिंह ही होगा उसके अलावा इतना दिलावर कोई नही 

-- दाऊ तुम ने कैसे समझा कि जे कमांडर जे बोल रहा है , तुम चीनी भाषा जानते हो ?

दाऊ कुछ बोले इस से पहले रामपित्ताप बोल पड़े "" जे चीनी का , बेसन ,सूजी औ नोन तेल धना सब जान्त हैं।

वहाँ मेस में ले कलछुला खाना बनाती रहीं , जहां बताय रहीं लड़ाई लड़ीं ..।

हम से सुनो इनके किस्सा ।

हवलदार साब खिसिया गए, और ठलुआ एक नया किस्सा सुनने में लग गए ।


बुधवार, 26 मई 2021

बारात

 बात उन दिनों की है जब बारातें बसों में जाया  करती थीं और बाजे वाले भी बारात के साथ ही जाया करते थे । ऐसी ही एक बारात गाँव से लखनऊ की तरफ जा रही थी । बाराती बसों में सवार हुए । बाजा वाले भी आ गए । बैठें कहाँ सीटें तो बारातियों से ही भर गई । लिहाजा बाजा वालों से कहा गया कि बस की  छत पर बैठो । 

दो एक कुनमुनाए -  छत्त पे इतनी दूर कैसे जाएंगे ठाकुर

ठाकुर बोले - हेलीकॉप्टर पे जाओगे , बजाएँगी कुड़कुड़ियाँ और बैठने है जहाज पे । चढ़ जल्दी छत्त पे ।

बहरहाल बस चली रास्ते पे एक ठेका मिला बस रोकी गयी ।ये हुआ कि   स्टॉक ले लिया जाए ।कुछेक ने गला वहीं तर करने की ख्वाहिश भी जताई -अब इत्ती दूर बारात जाने हैं ऐसे ही सूखे सूखे ।अब लम्बददार के मोड़ा को ब्याव और रंग न जमे ।

तो बस रुकी और लोग अपने जरूरत का सामान लेने लगे  ।

बस की छत से परभुआ बोला -- ठाकुर हमउँ हैं

ठाकुर ने ऊपर नजर घुमाई ,होठ मुस्कुराए और मुख से आवाज निकली - पतो है भोसड़ी के , आय जा नीचे ।

परभुआ एंड टीम खुश हो कर उतरने लगी तो ठाकुर ने फरमाया - ऐसे  नही अपनी कुड़कुड़ियाँ औ पीपिया झुनझुना ले के उतर ।

परभुआ एंड कम्पनी विथ पीपिया झुनझुना और कुड़कुड़ियाँ उतर आए ।

ठाकुर साहब ने हुकुम फरमाया - बजाओ

जम के बाजा बजे ,नाच हुआ और लगभग 1 घंटा बाद बस आगे रवाना हुई ।

लगभग 2 घंटे बाद वाहनों की लंबी लाइन दिखाई दी बस भी उसी कतार में लग गयी । मालूम पड़ा  कोई दुर्घटना हो गयी है जाम लगा है ।रास्ता साफ कराया जा रहा है आधा घंटा लगेगा । लोग बस से नीचे उतर कर टहलने लगे  इतने किसी की नजर फिर से परभुआ और उसके साथियों पर पड़ी और उसके मुंह से निकला - परभुआ 

परभुआ -जी मालिक

मालिक- नीचे उतर बाजा बजा

परभू और मंडली फिर नीचे उतरी और फिर से एक बार समा बांध दिया ।

 बस फिर चली और घंटे डेढ़ के बाद बस के अंदर किसी बाराती ने कहा --बस रोक लो हवाई जहाज बनाये हो आदमी को टट्टी पेशाब भी नही करने दे रहे  ।

लिहाजा बस फिर रुकी और यह तय हुआ कि जब तक लोग मूतें मातें तब तक एक बार डांस होना चाहिए और परभुआ से फिर कहा गया कि नीचे उतर और बीज अपनी कुड़कुड़ियाँ।

न चाहते हुए भी परभुआ और साथियों ने अपनी पोजिशन ली और परभुआ बोला रेडी... वन ....गो$$$

धुतुड़ धुतुड़ धों धों 

धुतुड़ धुतुड़ धों धों 

पीं $$$$

बाजा बजा

ठाकुर साहब गण गाना सुनते सुनते नाचते रहे और मूतते हुए भी उनके चूतड़ मटकते रहे और परभुआ झुंझलाते हुए भी धुन निकालता रहा

 ' लगता है जैसे सारे संसार की शादी है '

बस फिर आगे चली , शाम होने आयी थी और चाय की तलब लग रही थी लिहाज एक खुले से ढाबे के पास बस फिर से रोकी गयी ।बाराती उतरे और ठाकुर साहब ने फिर नजरें बस की छत पर फेरी कि परभुआ बोल पड़ा -- जे सही नही है ठाकुर हम ऐसे नहीं बजाय पाएंगे । हम जनवासे में बाजा बजाने के लिए आये और तुम जे पांचवीं बार रास्ते मे ही बजवा रहे ।

ठाकुर साहब ने परभुआ पे नजरें जमाये हुए ही आवाज लगाई--भुल्ली 

भुल्ली-का है दद्दा

 बस में से लइये तो हमाई बंदूक

भुल्ली दौड़ के दुनाला उठा लाया । ठाकुर साहब ने उसमे कारतूस भरे और परभुआ पर निशाना लगाया - तू बजाय रहो की हम बजावें ।


पीपिया बज रही थी , कुड़कुड़ियाँ ,ताल दे रहीं थी और बारातियों ने झुनझुने अपने हाथ मे ले लिए थे । उत्सव चल रहा था और ठाकुर साहब की बंदूक की नाल परभुआ की ओर थी 

हवाओं में गीत  बह रहा था

"पल्लू लटके 

गोरी को पल्लू लटके

जरा सो ,जरा सो 

जरा सो सीधो है जा बालमा मेरो पल्लू लटके ।


शुक्रवार, 21 मई 2021

प्रभु जी तुम कैसे प्रोफेसर

 

 

प्रभु जी
तुम कैसे प्रोफेसर
तुम हम को समझत शिकार
हम जानत तुम हो गोली
ट्यूसन के हित बोलत हो तुम
हमसे मीठी बोली
फिर हु हम जो पढ़त न तुमसों
अंक करत हैं ठिठोली
हार मानि के कहत हैं हम
प्रभु तुम हमरे परमेश्वर
प्रभु जी तुम कैसे प्रोफेसर

हमरे धन पर डालत डाका
करत हो मुश्किल जीना
हम जानत हैं गुरूजी तुम को
तुम होबड़े कमीना
तुम खुद को हो कहत देव
हम जानत तुम रजनीचर
प्रभु जी तुम कैसे प्रोफेसर

 

 

कुछ भी न हो ज़िंदगी मे फिर भी चाय होती है

 जो वक़्त के साथ बदल जाए वह  राय होती है ,

कुछ भी न हो ज़िंदगी मे फिर भी चाय होती है


चाय उत्सव भी है बेफिक्री भी और सुस्ती उदासी भागने का जरिया भी। दोस्तों के साथ चाय के खनखनाते प्याले उत्सव का आभाष भी हैं और ज़िंदगी की भागदौड़ का अहसास भी ।फीकी चाय भी स्वाद देती है जब बैठा हो कि मेज के उस पार कोई बेहद प्यारा और कभी कभी अकेले बैठ चाय के प्याले से निकलते धुएं में खुद को ढूंढना इतना भी बुरा नही होता ।

 शहर  का मिजाज जानना हो तो नुक्कड़ की चाय की दुकान से अच्छा कुछ भी नही । 

और अगर बिहार और गुजरात में है तो पीने को चाय के अलावा मजेदार और असरदार कुछ भी नही ।

चाय की महिमा अनंत है आप घर मे हों या सफर में  चाय होती है । सुबह की हगन चाय (बेड टी) से लेकर शाम की मगन चाय होती है  । रेल में बढ़िया से लेकर सबसे खराब और  रामप्यारी से लेकर सिया दुलारी चाय होती है ।कश्मीर से कन्याकुमारी कहीं भी जाइए रेल के हर स्टेशन  पर जो आवाज सबसे पहले आती है वह चाय और चायवाले की  होती है । अब तो राजनीति में भी चाय वाले का ही बोलबाला है  ।और उसके सामने कौन कुछ कहने वाला है। 

बहरहाल

इस दुनिया के कुत्तेपन में 

एक हमदर्द निराली है 

जीवन में  सिरदर्द हैं लाखों 

सुकूं चाय की प्याली है ।


#अंतराष्ट्रीयचायदिवस  पर हार्दिक शुभकामनाएं

चाय पियो मस्त जियो


बुधवार, 19 मई 2021

बैताल कथा


बैताल कथा

 

 

बेताल ने विक्रम के कंधे पर लदे लदे पूरा किस्सा सुनाया की विक्रम हुकूमत ने

 राजधानी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए दूर बुंदेलखंड में खटारा वाहन भेजने का

फैसला किया है और इस फैसले की देवताओं ने साधु साधु कह कर प्रशंसा की है।

बुंदेलों से कहा गया कि वे इन वाहनों का पुष्प वर्षा और दुंदुभि बजा कर स्वागत

करें । परंतु कुछ लोग कहने लगे कि यह तो अन्याय है ऐसा नही किया जाना चाहिए

।बुंदेलों को भी स्वच्छ हवा का हक़ है ।

तो मियाँ विक्रम अब तुम इस प्रश्न काउत्तर दो की कौन सही है ?यदि तुमने जानते हुए उत्तर न दिया तो तुम्हारे सिर के टुकड़े हो जाएंगे ।

विक्रम बोले सुन बेताल दोनों ही अपनी अपनी जगह सही हैं .ऐसा हमेशा से होता रहा

है ।बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश के लिए वैसे ही है जैसे विकसित देशों के लिए

अविकसित और विकास शील देश है जिस तरह इनका  कल्याण करने के लिए तमाम दावे

 किये जाते हैं और अपना समस्त कचरा अंकल टॉम उसी या उस जैसे देशों को देता

रहता है उसी तरह बुंदेलखंड के लिए कई पैकेज दिए जाते रहे हैं यह भी नई तरह का

पैकेज है ।योगी अंकल की अफसरशाही  के पास अविकसित बुंदेलखंड के लिए क्या किया

जाए इसे जानने की एक सुदीर्घ परंपरा है और वे यह सब पढ़ लिख कर आते हैं ऐसे ही

कोई अफसर हो जाता है क्या ।और जो यह कह रहे हैं कि यह गलत है वो भी

सैद्धान्तिक रूप से सही हैं  उन्होंने दिनकर को पढ़ा था दिल्ली में रौशनी शेष

भारत मे अंधियारा है पर यह सिर्फ सैद्धान्तिक रूप से ही सही है और सिद्धांत का

अचार भी नही डलता अगर वे व्यवहार में 'बोल दिल्ली तू क्या कहती है?' नही पूछ

पाते हैं तो उन्हें गलत कहने का कोई हक नही वे खटारा बसों में ही घूमे । अगर

यह प्रश्न दमदारी से पूछा गया तो वो लोग सही हो जाएंगे जो यह कह रहे हैं कि यह

गलत कर रही है सरकार और यदि दमदारी से पूछने का हौसला न दिखा पाए तो फिर वो

अफसर बिल्कुल सही होंगे जिन्होंने दिल्ली का कचरा बुंदेलखंड में फेंक दिया है

और राजधानी को प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुरुस्कृत भी होंगे ।

इतना सुनते ही बेताल वापस डाल पर जा कर बैठ गया और कौन सही है यह जानने की

प्रतीक्षा करने लगा ।