शनिवार, 5 जून 2021

विक्रम बैताल 2

 विक्रम ने बैताल को कंधे पर लादा और चल पड़ा ।बैताल बोला सुन विक्रम मेरे दिमाग मे एक सवाल फिर से उछल रिया है ।और वो जे है कि भारत जैसे नीतिवान देश मे इतना कुछ अनैतिक होता रहता है लेकिन कोई कुछ नही बोलता । जब ऑक्सीजन की कालाबाजारी हुई तो मी लार्ड भी चिल्लाए की ऐसे आदमी को फांसी पे लटका दूंगा लेकिन वो अपने वकील के साथ मुस्कुराते हुए बाहिर निकल आया  ।

 

विक्रम बोला  चलो तुमको रामलीला दिखाते हैं । दोनो राम लीला पहुचे । रावण के दरबार में नर्तकी नाच रही है। उसके हाथ में माइक है कमर हिलाते हुए गा  रही है "परदेशियों से न अँखियाँ मिलाना "।गीत खतम होने पर लंकेश कुछ बोले इस से पहले उदघोसक माइक पर बोला " करिश्मा जी के नृत्य पर परसन्न होकर बब्बा कोल्ड स्टोर वाले नगेसर बाबू ने 501 का नगद इनाम और उनके जीजा ने नृत्य पर प्रसन्न होकर 1000 रुपया का नगद इनाम दिया है  ।नर्तकी ने एक शुक्रिया वाला छंद गाया और अपने ठुमके से धन्यवाद अदा किया। रावण पॉज मोड में बैठा है। 

विक्रम ने बैताल की तरफ देख कर कहा"" समझ मे आया बे जिसके बल से पृथ्वी डोलती है काल जिसके पलंग की पाटी से बंधा है नक्षत्र जिसके इशारे पर चलते हैं वह भी ऐसे किसी काम मे कौनो डिस्टरभेंस नही करता जिस से धन आता है और तुम हो कि हल्ला मचाए पड़े हो । पेड़ पर बैठ कर tv तो देखते होगे  tv वाले दिन रात एक पार्टी की  बिरुदावली गाते हैं जब देखो जुगल जोड़ी को जैक एंड जिल वेन्ट अप द हिल करते हैं ।क्यों करते हैं ?


-पैसा मिल रहा ।


हाँ और जब पैसा नही मिलेगा तो जैक फेल डाउन हो जाएगा ।


इतना सुनते ही बैताल बोला यार हम लोग फालतू ही सवाल जवाब करते रहते है , हमे भी कब बोलना और कब चुप रहना का कोई डिप्लोमा कर लेना चाहिए जिस से हममें यह तमीज आ जाए कि किस से सवाल पूछना है और तुम में यह इल्म आ जाए कि कैसे और किसे जवाब देना है आखिर हमें भी पैसों की जरूरत है  । और बोलते हुए फिर पेड़ पर जा कर बैठ गया ।